Latest News

Friday, September 1, 2023

मुगलसराय में फिर चली वाराणसी विकास प्राधिकरण की जेसीबी, कॉलोनाइजरों में हड़कंप

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची हुई है। 

 
30 सितंबर तक घर-घर जाएंगी स्वास्थ्य टीम, खोजेंगे कुष्ठ रोगी

आपको बता दें कि रामनगर वार्ड के अन्तर्गत थाना-अलीनगर स्थित मौजा-चाँदीतारा, जिला-चंदौली में लगभग तीन बीघा में सुजीत कुमार यादव उर्फ़ छब्बू यादव एवं थाना-मुग़लसराय के अन्तर्गत लगभग 08 बीघा बृजेश सिंह की ओर से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दी गई। 

यह भी पढ़े: जनपद में राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ शुभारंभ 

वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करेंअन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़े: यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक दर्जन से अधिक IAS अफ़सरों के तबादले

No comments:

Post a Comment